यूपी सरकार केंद्र के साथ मिलकर उद्यमियों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है: राकेश सचान
- रूस की भागीदारी यूपीआईटीएस को वैश्विक व्यापार मंच के रूप में स्थापित करती है:डॉ राकेश कुमार
- यूपीआईटीएस 2025 का दूसरा दिन ऐतिहासिक बना: रिकॉर्ड फुटफॉल, भारत-रूस संवाद और एमएसएमई सत्रों ने बटोरी सुर्खियाँ
- दूसरे दिन रही 91,259 आगंतुकों की मौजूदगी, 240प्लस बी2बी बैठकें और 120 समझौते
ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Greater Noida News: उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (यूपीआईटीएस) 2025 का दूसरा दिन न केवल रिकॉर्ड-तोड़ आगंतुक संख्या बल्कि नीतिगत संवाद, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और युवाओं की ऊर्जा के लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में 91,259 आगंतुक पहुंचे, जिनमें 23,758 बी2बी और 67,501 बी2सी प्रतिभागी शामिल थे।इससे पहले पहले दिन की कुल 49,000 की संख्या के साथ मिलाकर दो दिनों में शो ने 1,40,259 लोगों को आकर्षित किया, यह दर्शाता है कि यूपीआईटीएस भारत में व्यापार, निवेश और नवाचार का एक प्रमुख मंच बनता जा रहा है। Greater Noida News
एमएसएमई: भारत @2047 के इंजन पर केंद्रित सत्र
“एमएसएमई@2047 एक विकसित भारत का इंजन” विषय पर आयोजित विशेष सत्र में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, यूपी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, वरिष्ठ अधिकारी, अर्थशास्त्री और उद्योग जगत के नेता मौजूद रहे। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि “एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए यूपीआईटीएस 2025 जैसे और आयोजनों का देशभर में आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यह मंच उद्यमियों के लिए अवसर का मंदिर बन चुका है । राकेश सचान ने कहा कि यूपी सरकार केंद्र के साथ मिलकर उद्यमियों के लिए नीतियों में संशोधन और सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत-रूस व्यापार संवाद बना वैश्विक आकर्षण का केंद्र:डॉ राकेश कुमार
दूसरे दिन यूपीआईटीएस में रूस-भारत व्यापार संवाद एक प्रमुख आकर्षण रहा, जिसकी अध्यक्षता आलोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव , और सह-अध्यक्षता शशांक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ, इन्वेस्ट यूपी ने की। संवाद में 30 से अधिक रूसी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिससे 240 प्लस बी2बी बैठकें हुईं और लगभग 120 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। Greater Noida News
डॉ. राकेश कुमार, अध्यक्ष, इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड कहा कि इन समझौतों का अनुमानित मूल्य 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताया गया है। “रूस की भागीदारी यूपीआईटीएस को एक वैश्विक व्यापार मंच के रूप में स्थापित करती है। इससे तकनीकी, अवसंरचना और विनिर्माण के नए रास्ते खुलेंगे। रूसी कंपनियों ने विनिर्माण, ऊर्जा, आईटी, एफएमसीजी, स्वास्थ्य, कृषि और सौंदर्य प्रसाधन सहित कई क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशीं।
विभागीय सत्रों में विकास के विभिन्न आयामों पर संवाद
दिनभर आयोजित विषयगत सत्रों में विभिन्न विभागों की भागीदारी रही,शहरी विकास विभाग:सतत शहरी विकास रणनीतियाँ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर कार्यशाला,आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग: “मैन्युफैक्चरिंग हब से ग्लोबल लीडर तक का सफर”,कृषि विभाग: “समृद्धि का विकास: आत्मनिर्भर यूपी के लिए किसानों को सशक्त बनाना” और बीमा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आईआरडीएआई और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा आयोजन किया गया। Greater Noida News
सीएम युवा पवेलियन: 2,000 से अधिक युवाओं ने दिखाई उद्यमिता की झलक
युवाओं की भागीदारी ने दूसरे दिन को ऊर्जावान और रचनात्मक बनाया। यूपी के विभिन्न जिलों से आए 700 प्लस छात्रों और एनसीआर के 1,500 प्लस छात्रों ने स्टालों का अवलोकन किया। कॉर्पोरेट गिफ्टिंग सेगमेंट में 125 छात्रों ने अपने आइडिया प्रस्तुत किए।
सांस्कृतिक संध्या: परंपरा और समकालीनता का सुंदर संगम
यूपीआईटीएस में दूसरे दिन की शाम सांस्कृतिक प्रदर्शनों से जगमगा उठी,:भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नृत्य-नाटिका,अनु सिन्हा और टीम, नोएडा द्वारा श्रीकृष्ण लीला, मथुरा से रसिया गायन और चरकुला नृत्य,जयपुर के स्वराग बैंड द्वारा जीवंत प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर मौजूद सेकड़ो दर्शक भाव विभोर हो उठे।
यह भी पढ़ें:– India vs Pakistan Asia Cup: फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, रऊफ और फरहान दोषी!