रामराज (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Ramraj News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना रामराज क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों ने शनिवार को जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने तैनात टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। कार्रवाई के दौरान दर्जनों गाड़ियों पर लिखे जाति सूचक शब्द हटवाए गए तथा चारपहिया वाहनों से काली फिल्म भी उतरवाई गई।
महिला पुलिसकर्मियों की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से वाहन चालकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों और कानून व्यवस्था का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेकिंग अभियान में महिला सिपाही प्रियंका, प्रीति, नीरज पाल और शीतल सक्रिय रूप से शामिल रहीं। Ramraj News
यह भी पढ़ें:– स्कूली छात्राओं से स्थापित किया संवाद, अधिकारों के प्रति किया जागरूक