
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा किसान रेस्ट हाउस में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला प्रधान सरदार तेजेंद्र सिंह खैहरा गोल्डी, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, तथा अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के मंत्री विकास गर्ग, मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन सरदार तरनदीप सिंह वड़ैच व अनाज मंडी पिहोवा के प्रधान नवीन गर्ग ने शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ देकर क्लब की ओर से स्वागत किया गया। क्लब के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है और एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। Pehowa News
रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान दीपक बवेजा ने जानकारी दी कि क्लब समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि लोगों को राहत मिल सके। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री विकास गर्ग ने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है और व्यापार मंडल भविष्य में भी हर संभव सहयोग करेगा।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने भी रोटरी क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की और क्लब को शुभकामनाएं दीं।क्लब के सचिव गौरव बंसल ने बताया कि इस कैंप में नोबेल ब्लड बैंक कैथल की टीम ने ब्लड कलेक्ट किया और लगभग 100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । भारी संख्या में लोग रक्तदान के लिए पहुंचे, लेकिन उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ही रक्त लिया जा सका। और सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध क्लब की ओर से किया गया।
इस मौके पर क्लब के सचिव गौरव बंसल, राजू सचदेवा, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, पूर्व प्रधान राजीव थरेजा, डॉ. जसबीर सिंह, संजीव गुप्ता, अजय कालड़ा, रोहित अरोड़ा, आशु वाशन, तजेंद्र सिंह वालिया, गुरु प्रकाश माटा, सुमित शर्मा, विनोद पोपली, अवतार वालिया, विशाल चावला, परवीन पुरी, अमित मुखीजा, समीक गर्ग, अंकित ग्रोवर, जसप्रीत बहल सहित समस्त रोटरी क्लब सदस्य मौजूद रहे। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– Bihar Elections 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आई बड़ी जानकारी