पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी व डंडों से हमला किया
भिवानी (सच कहूँ ब्यूरो)। Bhiwani News: भिवानी के गांव कितलाना में साउंड सिस्टम बजने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष ने अपने पड़ोस में रह रहे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव कितलाना निवासी करीब 38 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। Bhiwani News
पुलिस के अनुसार सन्नी शनिवार रात को अपने घर पर था। इसी दौरान पड़ोस में साउंड सिस्टम बजाया जा रहा था। वहीं सन्नी पड़ोसियों को साउंड सिस्टम बंद करने के लिए कह रहा था। लेकिन पड़ोसियों ने साउंड सिस्टम बंद नहीं किया। उल्टा सन्नी के साथ ही झगड़ा शुरू कर दिया। इस झगड़े के दौरान पड़ोसियों ने इकट्ठा होकर सन्नी पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों आदि से हमला कर दिया। जिसके कारण सन्नी को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के परिवार वालों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Ramlila: पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने दीप प्रज्वलित कर किया 11वें दिन की लीला का शुभारंभ