पर्यटन मंत्री द्वारा साढ़े 13 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Firozabad News
Firozabad News: पर्यटन मंत्री द्वारा साढ़े 13 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

शिकोहाबाद के स्टेशन रोड पर लगाई गईं में तिरंगा लाइटें का भी हुआ लोकार्पण

  • प्रदेश सरकार जिले में काफी विकास कार्य करा रही है – जयवीर सिंह

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: सुहाग नगरी फिरोजाबाद को आज रविवार को करीब 13.53 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार के पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सहित जिले के जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इन सभी परियोजनाओं के लोकार्पण में महापौर, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा अधिकारीगण आदि मौजूद रहे। लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन पालीवाल ऑडिटोरियम में रविवार शाम के वक्त किया गया। इस दौरान रामचंद्र पालीवाल हॉल का सुंदरीकरण किया गया है। Firozabad News

लगभग 3.02 करोड़ रुपये की लागत से इसमें उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम, वातानुकूलित हॉल और रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए अटल पार्क में 3.32 करोड़ रुपये की लागत से भूलभूलैया का निर्माण पूरा हुआ है। शहर की प्रमुख सड़कों पर 3.75 करोड़ रुपये की लागत से दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जाएंगी। इन परियोजनाओं को यूपी पीसीएल निर्माण इकाई आगरा द्वारा पूरा किया गया है।

वहीं जन सहभागिता योजना के तहत शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सुभाष तिराहा से रेलवे स्टेशन तक 3.46 करोड़ रुपये की लागत से तिरंगा लाइटें लगाई गई है, जिससे सड़कें जगमगाएंगी। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश तथा जिले में काफी विकास कार्य करवाने में लगी हुई है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इस मौके पर सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, शिकोहाबाद पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, मेयर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, गौसेवा आयोग के सदस्य के अलावा एडीएम विशु राजा, एसपी सिटी, पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– पत्नी से झगड़कर सुसाइड करने यमुना पर पहुंचा युवक, पुलिस ने बचाया