
Asia Cup 2025 Trophy Controversy: दुबई। दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से परास्त कर दूसरी बार एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले पाकिस्तान को मात्र 146 रनों पर समेटा और फिर 147 रनों का लक्ष्य दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। Asia Cup 2025 Controversy News
तिलक वर्मा ने अपनी धैर्यपूर्ण तथा आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली। उनके साथ शिवम दुबे ने भी 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पाँचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को विजय की राह पर अग्रसर किया। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव सर्वाधिक प्रभावशाली रहे। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को बिखेर दिया।
पाकिस्तानी पारी की शुरुआत साहिबज़ादा फरहान (57 रन) और फखर ज़मान (46 रन) ने ठोस की थी। दोनों ने मिलकर पहले दस ओवरों में 84 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। किंतु भारतीय स्पिन आक्रमण ने मध्य क्रम को धराशायी कर पाकिस्तान को केवल 146 रनों पर रोक दिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल एशिया कप 2025 का खिताब जीता, बल्कि पाकिस्तान पर इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार विजय दर्ज कर अपने वर्चस्व को और मज़बूत किया।
पाकिस्तानी कप्तान की तीखी प्रतिक्रिया | Asia Cup 2025 Trophy Controversy
एशिया कप 2025 फाइनल के उपरांत पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत ने केवल उनके खिलाड़ियों का ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मूल्यों का भी अनादर किया है। आगा के अनुसार, “मैदान पर हाथ मिलाना एक खेल भावना का प्रतीक है, परंतु भारत ने जिस प्रकार दूरी बनाई, वह निराशाजनक है। हमें ट्रॉफी वितरण के दौरान अकेले खड़ा होना पड़ा और स्वयं मेडल ग्रहण करने पड़े। यह आचरण किसी भी महान टीम को शोभा नहीं देता।”
विवाद केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के आचरण पर आपत्ति जताई है। नक़वी ट्रॉफी अपने साथ ले गए, क्योंकि भारतीय टीम ने उनसे पुरस्कार ग्रहण करने से इंकार कर दिया था।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि भारत ऐसे व्यक्ति से सम्मान नहीं ले सकता, जो भारत के विरोध में खड़ा हो। उन्होंने कहा, “हमने ट्रॉफी स्वीकार न करने का निर्णय लिया है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि ट्रॉफी और पदक निजी संपत्ति बन जाएँ।” भारत ने संकेत दिया है कि आगामी आईसीसी बैठक में इस विषय पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।
पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया, BCCI देगा 21 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम और उसके सहयोगी स्टाफ़ के लिए 21 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। एशिया कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा, टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “यह एक रोमांचक जीत थी और इसलिए जश्न के तौर पर, बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये का कैश प्राइज देने की घोषणा की है।” Asia Cup 2025 Controversy News