Kirodi Lal Meena Fertilizer Raid: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नकली उर्वरक फैक्ट्रियों पर छापा, सील की फैक्ट्रियां

Kirodi Lal Meena Raid News
Kirodi Lal Meena Fertilizer Raid: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नकली उर्वरक फैक्ट्रियों पर छापा, सील की फैक्ट्रियां

Kirodi Lal Meena Fertilizer Raid: जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार देर रात बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में दो उर्वरक फैक्ट्रियों पर अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान 64 हजार बोरी नकली उर्वरक जब्त किए गए और दोनों यूनिटों को सील करने का आदेश जारी किया गया। मंत्री ने इसे किसानों की जमीन और उनकी फसलों के साथ हो रहे धोखे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त उर्वरक राजस्थान के कई जिलों के साथ-साथ नेपाल तक सप्लाई किए जा रहे थे। मंत्री मीणा ने कहा कि मिलावटी उर्वरक उपजाऊ जमीन को बंजर बना रहे हैं और यह किसानों के खिलाफ एक साजिश है। Kirodi Lal Meena Raid News

छापेमारी सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुई। सबसे पहले गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगपुरा गांव की फैक्ट्री में जांच की गई, जहां से 24 हजार बोरी नकली उर्वरक बरामद हुए। इसके बाद कोलायत के संखला फांटा से तीन किलोमीटर दूर दूसरी फैक्ट्री में 40 हजार बोरी जब्त की गई।

सरकार नकली खाद और बीज के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है

मंत्री मीणा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार नकली खाद और बीज के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “यह किसानों और उपभोक्ताओं के साथ धोखा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। हमारी जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।” Kirodi Lal Meena Raid News

उन्होंने यह भी बताया कि कार्रवाई से किसानों में संतोष है, लेकिन कुछ व्यापारी नाराज हैं। जांच में अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। पहले किशनगढ़ में 11 अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले में तीन बड़े माफिया शामिल हैं, जिनमें दो गुजरात और एक राजस्थान का है।

खाद के स्टॉक, दस्तावेज़ और कंपनी रिकॉर्ड को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। मंत्री मीणा पहले भी जुलाई में बीकानेर के भीछवाल में और एक दिन पहले श्रीगंगानगर में अचानक निरीक्षण कर चुके हैं। अलवर के उमरैन इलाके में 25 सितंबर को खाद की दुकानों पर छापा मारा गया, जहां अधिक पैसे वसूलने और नकली बीज की बिक्री की शिकायतें मिली थीं। बीकानेर की दो फैक्ट्रियों को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और संयुक्त निदेशक मदन लाल ने बताया कि सभी रिकॉर्ड जांच के लिए जमा किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई सोमवार तक पूरी होने की संभावना है। Kirodi Lal Meena Raid News