Awas Yojana: विधवा को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

Awas Yojana News

सर्वे के बावजूद पात्रता सूची में नहीं आया नाम

हनुमानगढ़। संगरिया तहसील के गांव अमरपुरा जालू खाट की एक विधवा महिला प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर है। बावजूद इसके उसका नाम पात्रों की सूची में शामिल नहीं हो रहा। विधवा ने इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिलोचना पत्नी महेन्द्र कुम्हार निवासी अमरपुरा जालू खाट तहसील संगरिया ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। उनका मकान कच्चा है जो गिरने की कगार पर है। शिलोचना के अनुसार उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था। Awas Yojana News

सर्वे होने के बावजूद उसका नाम पात्रों की सूची में नहीं आया। उसके अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले जिन लोगों ने आवेदन किया था, उनका नाम पात्रों की सूची में आ चुका है और राशि स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन वह इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गई। जबकि वह प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी शर्तों की पालना करती है। शिलोचना ने मांग की कि उसके मकान का दोबारा सर्वे करवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि स्वीकृत करवाई जाए ताकि वह पक्के मकान का निर्माण करवा सके। Awas Yojana News