Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

Haryana Flood Relief 2025: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए व्यापक राहत योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाल की भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जान-माल का नुकसान हुआ है, और सरकार ने पीड़ितों तक त्वरित सहायता पहुँचाने के लिए ‘ई-क्षति’ पोर्टल के माध्यम से मुआवजा वितरण किया है। अब तक 4 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि सीधे प्रभावित व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। Haryana News

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितंबर तक ई-क्षति पोर्टल खुला रहा, जिसमें करीब 5 लाख 37 हजार किसानों ने अपने 31 लाख एकड़ जमीन का पंजीकरण कराया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। यह राशि दीपावली से पहले खातों में पहुंचा दी जाएगी। बाढ़ पीड़ित किसानों को बिजली बिलों में भी राहत दी गई है। अब ट्यूबवेलों के बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक स्थगित रहेगा, जिससे लगभग 7 लाख 10 हजार किसानों को राहत मिलेगी।

इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित किसानों के कृषि ऋण स्थगित कर दिए गए हैं। जिन इलाकों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान हुआ है, वहां ऋण वसूली नहीं की जाएगी। आगामी रबी फसलों के लिए भी नए ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे करीब 3 लाख किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी। Haryana News

किसानों को अब तक 109 करोड़ रुपए भुगतान किए जा चुके हैं

फसल खरीद के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 22 सितंबर से खरीद प्रक्रिया आरंभ हुई और 30 सितंबर तक कुल 5 लाख मीट्रिक टन फसल आवक हुई, जिसमें से 3 लाख 58 हजार मीट्रिक टन की खरीद पूरी की जा चुकी है। किसानों को अब तक 109 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में भुगतान किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,757 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। यदि बाजरा बाजार में 2,300 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है, तो शेष राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। Haryana News

फतेहाबाद डीसी ने खरीद केंद्रों का लिया जायजा, धान उठान में तेजी लाने के निर्देश, रात में बढ़ेगी पुलि…