Rakesh Tikait: गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गांधी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने वीरवार को “किसान क्रांति दिवस” के रूप में गाजीपुर बॉर्डर ( किसान क्रांति गेट) पर भव्य आयोजन किया। और “किसान क्रांति दिवस” मनाया । और आंदोलन के समय शहीद हुए, 750 किसानों को हवन करके भवभीन श्रधांजलि अर्पित की । इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हवन में भाग लिया और किसानों को संबोधित करते हुए, सरकार पर तीखा हमला बोला। Ghaziabad News
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान की फसल अच्छी है, लेकिन दिल्ली की कलम बेईमान है। हमें आज भी अपनी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता, एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग अभी भी अधूरी है। जब तक ये मांग पूरी नहीं होती,आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी पंचायती परंपराएं जिंदा रखें और संगठन को मजबूत करें। कार्यक्रम में देशभर से आए सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। भाकियू के 40 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 में ’40 साला’ समारोह मनाने का ऐलान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई, उसके बाद सैकड़ों किसानों ने शांति और संघर्ष की प्रतीक दिल्ली की और सांकेतिक पैदल मार्च कर परंपरा निभाई।
दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज और कार्रवाई की याद में होता है आयोजन:बिजेंद्र सिंह
भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के अनुसार, दो अक्टूबर 2018 में हरिद्वार से चलकर आई “किसान तिरंगा यात्रा” पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और कार्रवाई की याद में, हर वर्ष दो अक्टूबर को किसानों के जरिए यह आयोजन किया जाता है। उसी घटना के बाद इस स्थान,दिल्ली- यूपी गेट( गाजीपुर बॉर्डर) का “किसान क्रांति गेट” नाम दिया गया। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा,रामकुमार चौधरी ,गुड्डू प्रधान, नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, गाजियाबाद अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, हापुड़ अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ,मेरठ अध्यक्ष एडवोकेट अनुराग चौधरी, जीते चौहान, बिल्लू प्रधान,नरेंद्र सिंह चौधरी समेत कई भाकियू पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। सभी भाकियू पदाधिकारियों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से किसानों की लंबित मांगों, विशेषकर एमएसपी की गारंटी और कृषि सुधार को लेकर गंभीर कदम उठाने की मांग की। Ghaziabad News
इस मौके पर राकेश टिकैत ने 13 महीने चले किसान आंदोलन और उसमें 750 किसानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि आंदोलन का उद्देश्य अभी अधूरा है। हमें संघर्ष जारी रखना होगा।कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण और संगठित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के भाकियू पदाधिकारियों और किसानों की भागीदारी रही। किसानों ने विजय का संकल्प लेते हुए, “जय जवान,जय किसान” जैसे नारे लगाए।
इस मौके पर नोएडा से पवन खटाना,सुभाष चौधरी, बबली त्यागी ,अशोक भाटी, गाजियाबाद से यशवीर सिंह, संजीव चौधरी ढिंडार, (प्रवक्ता),विनीत चौधरी, महेश यादव,पवन चौधरी (दुहाई), छोटे चौधरी ,ब्रह्मपाल चौधरी, महिला विंग से बबीता चौधरी, भाकियू कार्यालय प्रभारी गाजियाबाद सतेंद्र तेवतिया,महेंद्र सिंह, सिंटू नेहरा, रामकुमार चेयरमैन, अभिषेक चौधरी,सचिन तेवतिया,कमांडो ओपी सिंह,मनबीर सिंह, चौधरी सुन्दर सिंह (दुहाई),अब्दुल चौधरी,रामकुमार चौधरी,अजित सिंह,पिंटू चौधरी ,वेदपाल मुखिया, महताब (खोडा ),पप्पी नेहरा,अलोक नेहरा ,मुस्तफा आदि सहित भाकियू पदाधिकारी और क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजदू रहे। Ghaziabad News