भाई को देख बहन की आंखों से छलके आंसू, अधेड़ को किया परिजनों के हवाले

Sri Ganganagar News
भाई को देख बहन की आंखों से छलके आंसू, अधेड़ को किया परिजनों के हवाले

केसरीसिंहपुर (सच कहूं न्यूज़)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए चलाएं गए मानवता भलाई कार्य आज राजेंद्र इन्सां की पहचान बन गए हैं। राजेंद्र शर्मा इन्सां असहाय और भटके हुए लोगों सहित मंदबुद्धि, मानसिक रूप से कमजोर होकर भटकते हुए जो केसरीसिंहपुर आ जाते हैं, को घर पहुंचाने की सेवा में लगे हुए। इन असहाय लोगों को चप्पल, कपड़े, भोजन और रहन बसेरा पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए राजेंद्र शर्मा उठाते है और उनके परिवार तक पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। Sri Ganganagar News

बीते सप्ताह एक अधेड़ जो बिहार का रहने वाला और मानसिक रोगी है और उसके पैर में घाव थे। राजेंद्र कुमार को वह अधेड़ रेलवे स्टेशन पर मिला जिसे तुरंत अपने घर ले गए और उसके लगातार मरहम पट्टी करते रहे और एक सप्ताह अपने घर में उसकी देखभाल की। अधेड़ ने अपना नाम विमल कुमार पांडे बताया जिसके बाद उनके परिजनों का पता लगाया और शनिवार को गाजियाबाद से उसकी बहिन व जीजा उसे लेने यहां पहुंचे। बहिन की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने राजेंद्र इन्सां का बहुत आभार जताया। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष सोमनाथ नायक, समाजसेवी युधिष्ठिर कुमार जग्गू व मनीष पुरोहित मोके पर मौजूद थे उन्होंने विमल पांडे को परिजनों के हवाले किया और वह राजेंद्र शर्मा की प्रशंसा करते हुए बिहार के लिए रवाना हो गए। Sri Ganganagar News