Valmiki Jayanti: कांग्रेसियों ने मनाई वाल्मीकि जयंती, अर्पित किए श्रद्धासुमन

Kairana
Kairana: कांग्रेसियों ने मनाई वाल्मीकि जयंती, अर्पित किए श्रद्धासुमन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Valmiki Jayanti: उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में कस्बे के खुरगान रोड निकट चांद मस्जिद स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ में मनाई गई। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण करके विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। Kairana

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा महर्षि वाल्मीकि ने करोड़ों लोगों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उनके जीवन से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। जिला उपाध्यक्ष शमशीर खान ने कहा रामायण के रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। ऐसे महापुरुष को हम ह्रदय की गहराइयों से नमन करते है। इस अवसर पर सुहैब खान, हयात खान, नदीम एडवोकेट, प्रताप सिंह, जावेद, साबिर, आलिम, जुनैद आदि कांग्रेसी मौजूद रहे। Kairana

यह भी पढ़ें:– चार दिन बाद भी सलमान के तीनों बच्चों का सुराग नही, सर्च अभियान जारी