Indian Army Recruitment: राज्य की चौथी सेना भर्ती रैली जोधपुर में इस दिन से होगी शुरू!

Indian Army Recruitment News
Indian Army Recruitment: राज्य की चौथी सेना भर्ती रैली जोधपुर में इस दिन से होगी शुरू!
Fourth Army Recruitment Rally 2025-2026: जयपुर। वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती क्षेत्र, राजस्थान की चौथी सेना भर्ती रैली सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर द्वारा राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर में 10 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक राजस्थान के 09 जिलों, अर्थात अजमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, फलोदी और सिरोही के लियें आयोजित की जायेगी। कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मेदवारो में से चुने गए उम्मेदवारो को इस रैली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) श्रेणियों के लिये काल अप जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) की क्षेत्रीय श्रेणी की भर्ती रैली 24 और 25 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। Indian Army Recruitment News
यह भर्ती रैली, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान, मुख्यालय दक्षिणी कमान और जोधपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही है और राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है। तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह किसी भी दलाल के बहकावे में न आए या धोखाधड़ी या अनुचित साधनों का सहारा न लें। यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को न सौपे, बल्कि जरी अधिसूचना के अनुसार, केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए । Indian Army Recruitment News