Fake Birth Certificate Case: मुंबई। महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र प्रकरण ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल को तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए राज्य के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की और तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की। Maharashtra News
बैठक के दौरान सोमैया ने कहा कि राज्य के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ अयोग्य व्यक्तियों को अवैध रूप से जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने इसे शासन व्यवस्था पर गहरी चोट बताते हुए कहा कि यह केवल प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि संगठित धोखाधड़ी है, जो जनता के भरोसे और सरकारी तंत्र की विश्वसनीयता को प्रभावित करती है।
सभी संदिग्ध और फर्जी प्रमाणपत्रों को तत्काल निरस्त किया जाए
उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि सभी संदिग्ध और फर्जी प्रमाणपत्रों को तत्काल निरस्त किया जाए तथा जिन लोगों ने इस अनियमितता का लाभ उठाने की कोशिश की है, उनके नाम आधार और अन्य सरकारी अभिलेखों से हटाए जाएं। साथ ही उन्होंने कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए, जिनमें कथित रूप से अवैध दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाया गया था। सोमैया ने इस सम्पूर्ण नेटवर्क की व्यापक जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए। Maharashtra News
इस पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस विषय को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और दीपावली के बाद विशेष जांच अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला कलेक्टर और विभागीय आयुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है तथा प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त होते ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता सिद्ध होती है, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। Maharashtra News