State Cycling Championship: राजस्थान स्टेट साइकिलिंग चैम्पियनशिप 1-2 नवंबर को

राजस्थान साइकिलिंग संघ सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

State Cycling Championship: हनुमानगढ़। जिला साइकिलिंग संघ की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को बाबा सोमारनाथ खेल प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुई। साधारण सभा के मुख्य अतिथि राजस्थान साइकिलिंग संघ के सचिव ओपी विश्वकर्मा थे। अध्यक्षता जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने की। राजस्थान साइकिलिंग संघ सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी राजस्थान स्टेट साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 1 और 2 नवंबर को हनुमानगढ़ में होगा। इसमें राज्य भर के चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। Hanumangarh News

जिला साइकिलिंग संघ सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। चैम्पियनशिप के सफलतम आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है। संघ अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में एमटीबी माउंटेन बाइक और रोड साइकिलिंग के मुकाबले होंगे। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन, यातायात और सुरक्षा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश डाल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसे लेकर जिले के साइकिलिस्टों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। संघ के जिला उपाध्यक्ष भारतेन्दु सैनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से हनुमानगढ़ जिले में साइकिलिंग खेल को नई पहचान मिलेगी और साइकिलिस्टों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। कोच सुनील सांवरिया ने भी विचार रखे। इस मौके पर नायब सिंह, सुशील निमिवाल, संयुक्त सचिव कमल तंवर, योगेंद्र सिंह, विजय मोयल, कोषाध्यक्ष हेतराम गेदर, शारीरिक शिक्षक शमशेर सिंह और कृष्ण सरसुआ सहित अनेक साइकिलिस्ट मौजूद रहे। Hanumangarh News