Indian Railways: रेलवे ने की यात्रियों की शिकायत दूर, अब मिलेगी यह सुविधा भी , जानकर मिलेगी ख़ुशी

Indian Railways
Indian Railways: रेलवे ने की यात्रियों की शिकायत दूर, अब मिलेगी यह सुविधा भी , जानकर मिलेगी ख़ुशी

Blanket Cover Facility in Trains: नई दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है। अब ट्रेनों में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबलों के साथ कवर (कंबल आवरण) भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। Indian Railways

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि लंबे समय से यात्रियों की यह शिकायत रही है कि ट्रेनों में मिलने वाले कंबल स्वच्छ नहीं लगते। यात्रियों की इसी शंका को दूर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह सुविधा जयपुर से चलने वाली एक ट्रेन में प्रारंभ की गई है, और इसके परिणामों के आधार पर इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि रेलवे छोटे और मध्यम स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार कार्य कर रहा है। प्लेटफॉर्म की ऊँचाई, लंबाई और शेड बढ़ाने के साथ-साथ सूचना पट्टिकाएँ भी लगाई जा रही हैं। केवल राजस्थान में ही लगभग 65 स्टेशनों पर यह कार्य पूर्ण हो चुका है।

इसी क्रम में, नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। काइनेट कंपनी में वंदे भारत प्रोजेक्ट के निदेशक निशुंक गर्ग ने बताया कि यात्रियों की यह आम धारणा होती है कि अपर बर्थ असुविधाजनक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए नई ट्रेन में ऊपर की बर्थ तक पहुँचने के लिए सीढ़ियों को इस प्रकार बनाया गया है कि हर आयु वर्ग के यात्री आसानी से उनका उपयोग कर सकें। रेलवे की यह पहल यात्रियों के अनुभव को अधिक आरामदायक और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। Indian Railways