Karawal Nagar Shootout: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के करावल नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। जोहरी फार्म रोड के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक चलती कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कार में बैठे व्यक्ति को दो गोलियां लगीं, जिसे गंभीर अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Delhi Crime News
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति तीस हजारी न्यायालय (Tis Hazari Court Clerk) में मुंशी के पद पर कार्यरत है। गुरुवार सुबह वह अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक उस पर कई राउंड गोलियां दाग दीं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया। सूचना मिलने पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से सात गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने 10 से अधिक राउंड फायर किए। फिलहाल गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घायल मुंशी की पत्नी का कहना है कि उनके पति का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह प्रतिदिन की भांति अपने कार्य पर जा रहे थे। वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग पंद्रह दिन पूर्व भी क्षेत्र में इसी प्रकार की गोलीबारी की घटना हुई थी, लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। Delhi Crime News