संगरिया के मोरजंड सिखान व सुंदर सिंह वाला में आई खुशियों की सौगात
संगरिया (सच कहूँ न्यूज़)। Sangaria News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस परीक्षा 2023 का परिणाम बुधवार रात संगरिया तहसील के गांव मोरजंड सिखान मे खुशियों की सौगात लेकर आया। मोरजंड सिखान की बहू प्रवीण कौर सरां पुरे प्रदेश मे 27 वीं रैंक प्राप्त कर संगरिया तहसील व गांव का नाम रोशन किया है। गांव का नाम रोशन तो हुआ ही पर गौरव का यह पल शाह सतनाम जी गर्ल्ज कालेज श्री गुरूसर मोड़िया के लिए भी खुशियों भरा था। कालेज की छात्रा प्रवीण कौर प्रशासनिक पद की शोभा बढ़ाने जा रही थी। प्रवीण की यह उपलब्धि पीलीबंगा तहसील के गांव सुंदरसिंहवाला के लिए भी गौरवशाली थी जिस गांव की बेटी राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हो गई है।
प्रवीण कौर की यह सफलता सिर्फ एक रैंक नही बल्कि उनके परिवार के सदस्यों व पति कुलविंद्र सिंह का हौसला बढाने वाला है। प्रवीण कौर ने बताया कि वह मध्यमवर्गीय परिवार से है। गुरुसर मोडिया स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की मैम नवजोत कौर ने मेरे पिता कुलवंत सिंह को गुरुसर मोडिया कॉलेज में लगाने के लिए प्रेरित किया था।मैंने सन 2017 से 2020 तक श्री गुरुसर मोडिया से ग्रेजुएशन की है। मैं अपने कॉलेज और सभी शिक्षकों की आभारी हूं जिन्होंने हमेशा मार्गदर्शन और समर्थन किया। यही प्रेरणा मुझे आज उप जिला अधिकारी पद तक ले आई। प्रवीण कौर का पीलीबंगा के गांव सुंदरसिंह वाला की रहने वाली है उसकी शादी 2020 में मोरजंड सिखान के कुलविंदर सिंह सरां के साथ हुई। प्रवीण कौर की एक छोटी बहन व एक छोटा भाई है। Sangaria News
इसके मां-बाप खेती-बाड़ी का काम करते हैं वहीं इसके ससुराल में भी इसके पति कुलविंदर सिंह व ससुर रघुवीर सिंह भी खेती बाड़ी का काम करते हैं। ससुर रघुवीर सिंह को जब पता लगा कि उनकी बहू एसडीएम बन गई तो वे खुशी के आंसू रोक नहीं पाए और सास की आंखों से भी खुशी के आंसू झलकने लगे। पति कुलविंदर सिंह का तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही रिजल्ट आया तो गांव में मिठाइयां में ढोल नगाड़ों से प्रवीण कौर का ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से स्वागत किया।
शाह सतनाम जी गर्ल्ज कालेज श्रीगुरूसरमोड़िया की प्राचार्या ”डॉ. नवजोत गिल ने प्रवीण कौर को इस अद्वितीय सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों की मेहनत और मार्गदर्शन की सराहना की, जिन्होंने छात्रां की सफलता में अहम योगदान दिया है।प्रवीण कौर ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लिखमीसर से प्रारम्भ की थी। उसके बाद बी ए की डिग्री शाह सतनाम सिंह जी गर्ल्स कॉलेज श्री गुरुसर मोडिया से प्राप्त की। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– Haryana: दीपावली से पहले हरियाणा के बेरोजगारों के लिए सीएम सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जल्द निकलेगी…















