दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में जिला क्लब में हुआ आयोजन
Friendly Cricket Match: हनुमानगढ़। दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला क्लब में प्रशासन-पुलिस व पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रशासन-पुलिस टीम की कप्तानी जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव जबकि पत्रकारों की टीम की कमान अदरीस खान ने संभाली। प्रशासन-पुलिस की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में 53 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पत्रकारों की टीम लक्ष्य का आसानी से पीछा कर रही थी। पत्रकारों की टीम छह ओवर में 34 रन बना चुकी थी। Hanumangarh News
तभी भादरा में पदस्थापित नायब तहसीलदार नरेन्द्र सहू की ओर से आत्महत्या करने की घटना की सूचना मिलने पर सर्वसम्मति से मैत्री मैच को स्थगित कर दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने सभी जिलेवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रशासन-पुलिस और पत्रकारों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाए जाने की बात कही।
इस मौके पर एडीएम उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, महिला थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, भोजराज, वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण थरेजा, मदन अरोड़ा, गोपाल झा, कपिल शर्मा, राजू रामगढ़िया, ललित मोहन पारीक, गुरदेव सैनी, सुनील धूड़िया, कुलदीप शर्मा, मनीष शर्मा, भवानी तिवाड़ी, मनीष कौशिक, बलजीत सिंह, लखविन्द्र सिंह, प्रदीप पाल, हरदीप सिंह, पवन नाहर इत्यादि मौजूद रहे। Hanumangarh News