वीजा लगवाने वाले युवक ने तीन जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। वीजा लगवाने का कार्य करने वाले युवक से एक लाख रुपए ऐंठने व चार लाख रुपयों की और डिमांड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में चरणजीत संधू (30) पुत्र रूड़ सिंह निवासी रतनदीप स्कूल के पास, जंक्शन ने बताया कि वह वन स्टॉप वीजा सर्विसेज का संचालन करता है। वह लोगों को विदेश भेजने के लिए वीजा लगवाने का कार्य करता है। उसका इस्पाक खान पुत्र जंगशेर खान निवासी बख्तावरपुरा तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनू से दूरभाष के जरिए सम्पर्क हुआ। Hanumangarh News
इस्पाक खान ने उसे कहा कि वह सिंगापुर जाना व वहां पर कार्य कर जीवन-यापन करना चाहता है। तब उसने इस्पाक खान को कहा कि सिंगापुर जाने के लिए 5 लाख 40 हजार रुपए का खर्च आएगा। इस्पाक खान ने उसे कहा कि वह उसका वीजा लगवा दे, वीजा लगने पर वह उसकी सम्पूर्ण राशि का भुगतान कर विदेश चला जाएगा। उसने इस्पाक खान की बातों पर विश्वास कर उसका वीजा लगवा दिया। इसके बाद इस्पाक खान ने अलग-अलग समय में उसे 4 लाख 99 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। उसने समस्त कार्रवाई कर इस्पाक खान को 11 जून को सिंगापुर भेज दिया। सिंगापुर में इस्पाक खान का व्यवहार सही नहीं होने के कारण इस्पाक खान को सिंगापुर से निकाल दिया।
20 जून को इस्पाक खान, इस्पाक खान की माता व अन्य लोग उसके घर आए। इस्पाक खान के जीजा रफीक ने फोन पर धमकी देकर 1 लाख रुपए भी जबरन ले लिए। इसके बाद भी यह लोग उसे बार-बार फोन कर चार लाख रुपयों की अवैध मांग कर रहे हैं। चार लाख रुपए नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने अथवा जान से मारने या अन्य व्यक्ति को सुपारी देकर जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News