Sajitha Nenmara Murder Case: सजीता हत्याकांड में आया बड़ा फैसला, दोषी को मिली कड़ी सजा

Hanumangarh News
Sanketik photo

दोषी को मिली दोहरी उम्रकैद की सजा

Sajitha Nenmara Murder Case: पलक्कड़। केरल के नेनमारा में हुए सजीता हत्याकांड में आरोपी चेंथमारा (54) को शनिवार को पलक्कड़ की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय-4 द्वारा दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई गई। अदालत ने हत्या, सबूत नष्ट करने और घर में घुसपैठ के गंभीर अपराध में यह निर्णय लिया। साथ ही आरोपी पर 3.25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। यह फैसला छह साल लंबी सुनवाई के बाद आया, जो राज्य की न्याय व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। Kerala Crime News

यह दर्दनाक घटना 31 अगस्त 2019 की है। नेनमारा के बोयन कॉलोनी में चेंथमारा ने अपनी पड़ोसी सजीता (35) की निर्मम हत्या कर दी थी। सजीता पलक्कड़ की निवासी थीं और दो बेटियों की माँ थीं। उस दिन वह घर पर अकेली थीं, बच्चे स्कूल गए हुए थे और पति सुधाकरन तमिलनाडु में काम पर थे। चेंथमारा ने चाकू लेकर सजीता के किचन में घुसकर उनकी गर्दन काट दी। पुलिस के अनुसार आरोपी का मानना था कि सजीता ने उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए भ्रम फैलाया था। हत्या के बाद वह नेल्लीयम्पाथी जंगल में भाग गया, लेकिन अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियोजन पक्ष ने कुल 34 गवाहों के बयान, 63 दस्तावेज व भौतिक साक्ष्य पेश किए

अभियोजन पक्ष ने कुल 34 गवाहों के बयान, 63 दस्तावेज और भौतिक साक्ष्य पेश किए, जिनमें फोरेंसिक रिपोर्ट, चाकू और अन्य आवश्यक सामान शामिल थे। आरोपी की पत्नी ने गवाही दी कि चेंथमारा ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। 14 अक्टूबर को अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया। जज केनेथ जॉर्ज ने कहा कि अपराध की क्रूरता को देखते हुए सजा कठोर होनी चाहिए। Kerala Crime News

यह चेंथमारा की पहली हत्या का मामला था। जमानत पर बाहर आने के बाद 27 जनवरी 2025 को उसने सजीता के पति सुधाकरन (54) और मां लक्ष्मी (75) की हत्या भी कर दी। उसने उन्हें अपनी पारिवारिक समस्याओं का जिम्मेदार माना था। इस डबल मर्डर के बाद उसकी जमानत रद्द कर दी गई और आरोपी को पुनः गिरफ्तार किया गया। Kerala Crime News