छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ तथा उधमिता विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवाली मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेले का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील तनेजा की अध्यक्षता में किया गया। दिवाली मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सर्वजीत कौर, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अहरवाला, बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ रमेश कुमार इतिहास विभाग, राजकीय महाविद्यालय अहरवाला, बिलासपुर के कर कमलों द्वारा किया गया। Chhachhrauli News
अतिथिगणों के कार्यक्रम में पहुंचने पर प्राचार्य महोदय ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उनके आगमन पर उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं अतिथि गणों द्वारा शारदा मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उन्होंने प्रो. डॉ संजीव कुमार के महाविद्यालय को अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्यक्रम में भाग लेने तथा सेवाएं देने के लिए भी धन्यवाद किया। विधार्थियों ने मेले में विभिन्न प्रकार के सरकार जैसे फूड स्टाल, गेम्स, हैंडीक्राफ्ट, कास्मेटिक, डेकोरेशन का सामान, फ्रूट चाट इत्यादि के स्टाल लगाए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। अतिथिगणों ने दिवाली मेले का निरिक्षण करते हुए विद्यार्थियों की उद्यमिता कौशल का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इस तरह के अवसरों से फायदा उठाने को कहा। प्रो.डॉ संजीव कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का अपने संस्कृति से जुड़ाव निश्चित होता है। उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ रुचिका वधवा तथा महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. सीमा ने विद्यार्थियों को मेले में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लगी सभी स्टॉल ने लाभ कमाया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी स्टाफ दोस्तों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। Chhachhrauli News
यह भी पढ़ें:– दिवाली के उपलक्ष्य में स्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन