Afghanistan Iran Talk: पाक-अफगान तनाव के बीच ईरान भी कूदा

Afghanistan Iran News
Afghanistan Iran Talk: पाक-अफगान तनाव के बीच ईरान भी कूदा

Afghanistan Iran Talk: तेहरान। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और ईरान के समकक्ष सईद अब्बास अराघची ने शनिवार को टेलीफोन वार्ता की, जिसमें काबुल और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की गई। बातचीत में दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय घटनाक्रम, सीमा सुरक्षा, हेलमंद नदी पर सहयोग और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया। Afghanistan Iran News

अराघची ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हालिया झड़पों पर चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से संयम बरतने और शत्रुता समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विवाद न केवल मानवीय संकट पैदा करेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता को भी प्रभावित करेगा।

ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, अराघची ने दोहराया कि तेहरान तनाव कम करने और रचनात्मक संवाद को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुत्ताकी ने उन्हें नवीनतम घटनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात सैन्य टकराव की बजाय बातचीत और शांति का पक्षधर है। Afghanistan Iran News

वार्ता में हेलमंद नदी के जल अधिकारों का मुद्दा भी शामिल था

वार्ता में हेलमंद नदी के जल अधिकारों का मुद्दा भी शामिल था। दोनों मंत्रियों ने मौजूदा जल समझौतों को बनाए रखने, तकनीकी सहयोग बढ़ाने और जल संसाधनों का संयुक्त प्रबंधन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इससे पानी की बर्बादी रोकी जा सकेगी और ईरान को उचित हिस्सा सुनिश्चित किया जा सकेगा।

शुक्रवार को काबुल में अफगानिस्तान और ईरान के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा सहयोग और साझा सीमा पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में अफगानिस्तान में ईरान के राजदूत अलीरेजा बिकदेली, ईरानी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया महानिदेशक मोहम्मद रजा बहरामी और तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी उपस्थित थे।

तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और साझा सीमा पर समन्वय बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की। ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पर स्थिरता बनाए रखने और आपसी समझ के आधार पर मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। हक्कानी ने कहा कि तालिबान सभी देशों, विशेषकर पड़ोसी देशों के साथ आपसी सम्मान और सहयोग के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है। Afghanistan Iran News