हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, तमंचा व चाकू बरामद

Kairana News
Kairana News: हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, तमंचा व चाकू बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है।

शुक्रवार रात्रि एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम व पता राकिब निवासी ग्राम नवादा पार व मिल्लू निवासी ग्राम गढ़ी बेसिक थाना सनौली खुर्द जनपद पानीपत हरियाणा बताए। पुलिस के अनुसार, युवक राकिब से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस तथा मिल्लू से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश