हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More

    Haridwar: हरिद्वार में हाईवे किनारे जली हुई महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

    Bihar Crime News
    Sanketik photo

    Haridwar Crime: हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले के गाजीवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच प्रारंभ कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। Haridwar News

    पुलिस के अनुसार, शव इस कदर जल चुका है कि मृतका की पहचान कर पाना फिलहाल कठिन है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब वे हाईवे के किनारे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे धधकता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए।

    एसपी सिटी ने बताया कि मामले की हर संभव दिशा में जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों और ज़िलों में दर्ज हालिया गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना से जुड़ी कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही स्थानीय लोगों और राहगीरों से पूछताछ भी की जा रही है। Haridwar News