Lauki Juice Benefits: लौकी का जूस रखे दिल का ध्यान, पूरे शरीर के लिए है महान वरदान

Health Benefits of Lauki Juice: नई दिल्ली। हमारे वेदों और आयुर्वेद में बीमारियों के घरेलू और प्राकृतिक इलाज का विस्तृत विवरण मिलता है। प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में रोगों के उपचार के लिए अक्सर रसोईघर में उपलब्ध चीजों का प्रयोग बताया गया है। महर्षि वागवट ने अपनी पुस्तक में हृदय रोगों और हार्ट अटैक से बचने के उपायों को विस्तार से लिखा है। उनकी रचना ‘अष्टांग हृदय’ हृदय को स्वस्थ रखने और रक्त संचार को सुधारने के तरीके बताती है। Lauki Juice Benefits

हार्ट अटैक का कारण और आयुर्वेदिक समाधान | Bottle Gourd Juice Benefits

महर्षि वागवट के अनुसार हार्ट अटैक का मुख्य कारण रक्त में अम्लीयता (एसिडिटी) का बढ़ जाना है। जब रक्त की नलियां मोटी हो जाती हैं और रक्त प्रवाह बाधित होता है, तब हृदय पर दबाव बढ़ता है और हार्ट अटैक का खतरा होता है। आधुनिक विज्ञान भी यह बताता है कि पाचन धीमा होने पर पेट में एसिड बनता है, जिससे खट्टी डकार और गैस की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे हालात में आयुर्वेद क्षारीय पदार्थों के सेवन पर जोर देता है, ताकि रक्त साफ रहे और हृदय स्वस्थ रहे।

लौकी: हृदय और स्वास्थ्य की रक्षा | Lauki Juice Benefits

लौकी (गिल्की) घरों में सब्जी, खीर और बर्फी के रूप में प्रचलित है। यह रक्त में अम्लीयता कम करने में सहायक है। लौकी में आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन A, B, C और E प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

  • लौकी का जूस आयुर्वेद में हार्ट अटैक से बचाव के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है।
  • इसे तुलसी के 7–10 पत्ते और कुछ पुदीने के पत्ते मिलाकर पी सकते हैं।
  • पाचन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए इसमें काला नमक या सेंधा नमक भी डाला जा सकता है।
  • लौकी का जूस खाली पेट या नाश्ते के आधे घंटे बाद लिया जा सकता है। इससे पेट ठंडा रहेगा, पाचन तंत्र मजबूत होगा और रक्त भी साफ रहेगा।
  • लौकी जूस के अन्य लाभ
  • शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक
  • खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार
  • वजन नियंत्रण में उपयोगी
  • एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C से त्वचा और बाल स्वस्थ

इस प्रकार, आयुर्वेदिक दृष्टि से लौकी न केवल हृदय की रक्षा करती है, बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए भी लाभकारी है। Lauki Juice Benefits