कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रविवार को क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय संख्या-01 में स्थित लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल पुस्तकालय भवन का उद्घाटन मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे योगी डॉ. गौतमनाथ के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके पश्चात, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवंत सिंह तथा कुशल संचालन मास्टर गुलाब सिंह ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को पुष्प-मालाएं पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। पुस्तकालय भवन के निर्माण में गांव के सरकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। Kairana News
इस अवसर पर अनिल चौहान, मनीष चौहान, करतार सिंह एडवोकेट, राजेश प्रधान, शक्ति सिंह, राजेंद्र चौधरी, प्रीतम सिंह पानीपत, रामपाल चौधरी, नेत्रपाल चौहान एडवोकेट, जगदीश तीतरवाडा, रणवीर प्रधान, सतीश प्रधान, बिजेन्द्र सिंह, मोहसीन प्रधान, मेहरबान प्रधान, रविंद्र प्रधान, प्रवीण प्रधान, श्याम सिंह, मास्टर राजपाल, रविंद्र बीनड़ा, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, विनय चौहान, मास्टर हारून, गजानंद, अमित कुमार, सुरेंद्र अध्यक्ष, विलियम प्रधान, मामू प्रधान, मास्टर धर्मपाल, लेखपाल मिंटू सिंह, जयप्रकाश, गौरव चौहान, बबलू फौजी, मनोज फौजी, मास्टर विपिन कुमार, मास्टर दीपक कुमार, डॉ कृष्णपाल, फलेल सिंह, ईसम, नवाब सिंह, नाथीराम आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में पटाखा गोदामों में के बाहर लगी भीड़