तेहरान (एजेंसी)। ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की ओर से जासूसी करने के दोषी एक व्यक्ति को फांसी दे दी। ईरानी न्यायपालिका की मिजान समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। मिजान ने प्रांत के मुख्य न्यायाधीश सैयद काजम मौसवी के हवाले से बताया कि इस व्यक्ति को, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, शनिवार को ईरान के मध्य कोम प्रांत की एक जेल में फांसी दे दी गई। उन्होंने आगे बताया कि दोषी ने अक्टूबर 2023 में इजरायल के साथ खुफिया सहयोग शुरू किया था और फरवरी 2024 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उस व्यक्ति ने इजरायल के साथ खुफिया सहयोग करने की बात कबूल की थी और कानूनी कार्यवाही के बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई। मौसवी के अनुसार, ईरान के खुफिया और न्यायिक अधिकारियों ने उस व्यक्ति की गतिविधियों का पता लगाया और देश के संवेदनशील डेटा को इजरायल को भेजने से रोका।