Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाओं से मचा हड़कंप

Phillaur News
Crime News

Delhi Mangolpuri Crime: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक पर चाकू से किए गए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने युवक पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को पहले नज़दीकी अस्पताल और फिर स्थिति गंभीर होने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। Delhi News

पुलिस ने मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में पुलिस को पुरानी रंजिश या निजी विवाद की आशंका लग रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

इससे पूर्व, शुक्रवार देर रात भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकुंदपुर-1 (डी ब्लॉक) में गोलीबारी की घटना ने भी स्थानीय लोगों में भय का वातावरण बना दिया था। पुलिस के अनुसार, यह घटना दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हुई।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जतिन नामक युवक का शुक्रवार रात मच्छी बाजार चौक पर अंकित नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था। कुछ समय बाद अंकित अपने साथियों आयुष, राजा, शिखर उर्फ कबरिया और मनीष उर्फ तोतला के साथ दो बाइकों पर जतिन के घर पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की।

गोली चलने की आवाज़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित सहित मनीष और शिखर को गिरफ्तार कर लिया है। Delhi News