
मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। UP Railway News: देशभर में भारत सरकार द्वारा विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं। यूपी के 7 गांवों में जमीन का अधिग्रहण अब तय हो गया है। जो छितौनी-तमकुही रोड पर नई रेल लाइन बिछाने के लिए जरूरी है। रेलवे के बजट में इन गांवों की कुल 44.46 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के साथ ही निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी मंजूर की गई है। इससे यूपी और बिहार के बॉर्डर क्षेत्र के लोग रेल सेवा से सीधे जुड़ सकेंगे।
यह परियोजना 2006 से शुरू हुई थी, जब गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा स्टेशन से छितौनी और तमकुही रोड तक रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। कुल 67.70 किमी लंबी यह रेल लाइन 25 गांवों से होकर गुजरेगी, जिसमें 12 गांव यूपी के कुशीनगर जिले में और 13 गांव बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में हैं। रेलवे को इस रेल लाइन के लिए कुल 316 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। UP Railway News
वर्ष 2012 में पनियहवा से छितौनी तक का कार्य पूरा होने के बाद, इसके आगे का काम रुक गया था। पिछले बजट में इस परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। अब, छितौनी-तमकुही रोड नई रेल लाइन के लिए पश्चिमी चंपारण के 13 गांवों में से आठ गांवों की 82.80 हेक्टेयर जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है। वहीं, कुशीनगर जिले में 12 गांवों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
उधर उत्तर प्रदेश में कई नई रेलवे लाइनें बन रही हैं, जो महराजगंज में घुघली आनंदनगर रेल लाइन, मऊ में पिपरीडीह से खुरहट तक 15 कि.मी. की लाइन और बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच को जोड़ने वाली 240 किमी लंबी बहराइच से खलीलाबाद लाइन जैसी परियोजनाओं से गुजरेंगी। इन परियोजनाओं के तहत कई गांवों को जोड़ा जाएगा, जिनमें पिपरा मुंडेरी हाल्ट, परसिया बुजुर्ग, टिकई तुरहनी, बलराम मोहरनिया, चौवापुर, बजावा, सोनवा, हुसैनपुर करोरी, गिलौला और अकारा जैसे गांव शामिल हैं।
मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प जल्द होगा | UP Railway News
मेरठ और बिजनौर की नई रेलवे लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया है। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर लगभग 63.5 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण भी जल्द होगा। इसके लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति मिल चुकी है। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी जल्द ही शुरू होगा। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर लगभग 63.5 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण भी जल्द होगा। इसके लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें:– How To Dry Clothes In Winter: सर्दियों में बिना धूप भी कपड़े सूखेंगे झटपट, अपनाएं ये 3 आसान ट्रिक्स