हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home देश Rajasthan Acc...

    Rajasthan Accident: तेज रफ्तार थार ने छीनी एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदगी

    Hoshiarpur News
    सांकेतिक फोटो

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चोमू क्षेत्र में बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही एक थार गाड़ी ने आगे चल रही तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। Rajasthan News

    चोमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार, यह दुर्घटना रामपुरा पुलिया के समीप सुबह लगभग तीन बजे हुई। मृतक और घायल सभी लोग सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। बताया गया कि वाहन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रही तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।

    टक्कर की तीव्रता इतनी भयानक थी कि तीनों मोटरसाइकिलें थार के नीचे बुरी तरह दब गईं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घायलों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही एक महिला समेत तीन घायलों की मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। Rajasthan News

    सातों पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं

    पुलिस के अनुसार, सभी सातों पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के नांगल जैसा बोहरा इलाके के निवासी हैं। मृतकों की पहचान वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), लकी श्रीवास्तव (30) और श्वेता श्रीवास्तव (26) के रूप में हुई है।

    घायल तीनों व्यक्तियों का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है, जहाँ उनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने थार वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसा अत्यधिक गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी सटीक परिस्थितियों का पता लगाने में जुटी है। Rajasthan News