हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home देश Durgapur Medi...

    Durgapur Medical College Case: सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत

    Uttar Pradesh News
    Arrested

    Durgapur Medical College Case: दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए दुष्कर्म प्रकरण की जाँच अब न्यायिक प्रक्रिया के चरण में पहुँच गई है। पुलिस हिरासत अवधि पूरी होने के बाद इस मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। West Bengal News

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो आरोपी- शेख शफीक और रियाजुद्दीन शेख- को मंगलवार को दुर्गापुर उप-डिविजनल अदालत में पेश किया गया, जहाँ उन्हें पाँच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं, अन्य चार आरोपी-अपू बाउरी, फिरदौस शेख, नसीरुद्दीन शेख और पीड़िता का सहपाठी वासिफ अली-को बुधवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया।

    जाँच के प्रारंभिक चरण में पुलिस ने सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की थी। अदालत ने विभिन्न अवधियों के लिए आरोपियों को रिमांड पर भेजा था — जिनमें से तीन को दस दिन, दो को नौ दिन और एक को छह दिन की पुलिस हिरासत दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने कई अहम साक्ष्य और बयान जुटाने का दावा किया है। सूत्रों के अनुसार, अब जाँच दल न्यायिक हिरासत में मौजूद आरोपियों की पहचान परख (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) जेल परिसर में आयोजित करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया साक्ष्यों की पुष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। West Bengal News

    उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने अपने ही संस्थान के कुछ सहपाठियों पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

    इस घटना ने न केवल कॉलेज परिसर में, बल्कि चिकित्सा जगत और छात्र समुदाय में भी आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी। कई छात्र संगठनों ने दोषियों के विरुद्ध कठोर दंड की माँग की थी और कॉलेज प्रशासन की निष्क्रियता पर भी प्रश्न उठाए थे। पुलिस का कहना है कि जाँच पूरी तरह निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित ढंग से की जा रही है। अदालत में प्रस्तुत रिपोर्ट में अब तक की पूछताछ, फॉरेंसिक जाँच और पीड़िता के बयान से संबंधित सभी प्रमुख बिंदु सम्मिलित किए गए हैं। West Bengal News