स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से ही मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था: राणा

Kairana News
Kairana News: स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से ही मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था: राणा

कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर कार्गो इवेंट्स एवं दैनिक जागरण द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा

  • कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है देश व प्रदेश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुरेश राणा ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने लोगो से स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक इस्तेमाल का आह्वान किया है।

बुधवार को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित मैदान में कार्गो इवेंट्स व दैनिक जागरण द्वारा आयोजित मेले का रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेला पुरातन भारतीय संस्कृति का परिचायक व वाहक है। यह मात्र मनोरंजन का साधन ही नही, बल्कि लोगो के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक ज्ञान में भी वृद्धि करता है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। कहा कि देश में बने उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले, रोजगार के अवसर पैदा हों और देश आत्मनिर्भर बने। स्वदेशी के इस्तेमाल का उद्देश्य देश के नागरिकों को घरेलू उत्पादों के प्रयोग के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करना है ताकि भारत एक मजबूत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर सके। Kairana News

यह सिर्फ एक आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का एक तरीका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खुलकर प्रशंसा की। कहा कि नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति व उन्नति की इबारत लिख रहा है। इससे पूर्व, कैबिनेट मंत्री को मेला आयोजक सागर प्रजापति द्वारा शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल चौहान, रविंद्र प्रधान, भाकियू जिला सचिव गुरदीप चौधरी, भाकियू नगराध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू, सुभाष प्रधान, अनुज रावल एडवोकेट, उस्मान चौधरी आदि मौजूद रहें।

पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर किया गया स्वागत | Kairana News

प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बुधवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी ने बुके भेंट करके व संरक्षक महराब चौधरी ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सुधीर चौधरी एवं उनके परिवार की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री को राम दरबार भेंट किया गया। संगठन के अध्यक्ष संदीप इन्सां व अन्य कलमवीरों के द्वारा पूर्व मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, रियासत अली ताबिश, सुनील धीमान, एम इकबाल हसन, मेहरबान अली कैरानवी, सलीम फारूकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, सनव्वर सिद्दीकी, अलताफ चौधरी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, वाजिद अली, अरशद चौधरी, फिरोज खान, अभिषेक भारद्वाज, आशीष सैनी, आरिफ चौधरी, सलमान चौधरी, सुहैब खान, नदीम अली, देवराज चौहान आदि कलमवीर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– व्यापारी से रंगदारी मांगने के प्रकरण में पांच के खिलाफ मुकदमा