IAS Transfers: पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

Chandigarh News
Chandigarh News: पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab IAS Transfers: पंजाब सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी समेत तीन जिलों के डीसी को बदल दिया गया है। साक्षी साहनी को अब ग्रेटर मोहाली डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। विशेष सारंगल को विशेष सचिव सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अतिरिक्त निदेशक सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ई-गवर्नेंस सोसाइटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। Chandigarh News

इससे पहले वह गमाडा के मुख्य प्रशासक के पद पर तैनात थे। दलविंदरजीत सिंह को अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे गुरदासपुर के डीसी के रूप में कार्यरत थे। आदित्य उप्पल को गुरदासपुर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पहले वे पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर के पद पर थे। पलवी को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट तथा अतिरिक्त प्रभार नगर निगम पठानकोट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरप्रीत सिंह को अतिरिक्त सचिव, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग नियुक्त किया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से ही मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था: राणा