Diwali Special Holiday: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों, प्रवासी कर्मियों तथा जम्मू संभाग से संबंधित उन अधिकारियों को तीन दिन की विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है, जो वर्तमान में कश्मीर घाटी में सेवाएँ दे रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार, इन कर्मचारियों को 22, 23 और 24 अक्टूबर को अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने परिजनों के साथ जम्मू में पर्व का आनंद ले सकें। J&K Government News
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय उन कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो जम्मू क्षेत्र से संबंध रखते हैं परंतु कश्मीर में नियुक्त हैं। प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के अंतर्गत आने वाले प्रवासी कर्मचारी भी इस विशेष अवकाश के पात्र होंगे। यह पैकेज विशेष रूप से कश्मीरी पंडित प्रवासी समुदाय के लिए आरंभ किया गया था, ताकि उन्हें घाटी में पुनः बसाने और राज्य की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर मिल सके।
प्रशासन ने पिछले वर्षों में इन कर्मचारियों के कल्याण हेतु अनेक पहल की हैं
प्रशासन ने पिछले वर्षों में इन कर्मचारियों के कल्याण हेतु अनेक पहल की हैं। जुलाई 2022 में उनकी पदोन्नति नीति (Promotion Scheme) को मंजूरी दी गई थी, जिससे उनके करियर विकास को गति मिली। साथ ही, सुरक्षा कारणों से उन्हें कई बार वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दी गई है। J&K Government News
इस बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य की ऐतिहासिक परंपरा ‘दरबार मूव’ को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। यह परंपरा महाराजा गुलाब सिंह के शासनकाल से चली आ रही है, जिसके तहत राज्य के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालय प्रत्येक छह माह में जम्मू और श्रीनगर के बीच स्थानांतरित होते हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यकाल में वर्ष 2021 में इस प्रथा को स्थगित कर दिया गया था, किन्तु अब इसे फिर से लागू किया जा रहा है। इस वर्ष दरबार मूव के अंतर्गत 31 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित सभी सरकारी कार्यालय बंद होंगे तथा 3 नवंबर से जम्मू में नियमित कार्य प्रारंभ होगा। J&K Government News