
जाखल, तरसेम। फतेहाबाद जिले के जाखल खंड के गांव चांदपुरा में आज (गुरुवार) सुबह नवजात बच्ची का शव मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार, गांव चांदपुरा में गुरुद्वारे के पास सड़क पर नाली के किनारे पड़ा मिला। सुबह घूमने के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना दी। एसएचओ ने डायल 112 की टीम को भेजा। इसके बाद सरपंच अमरीक सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र भी मौके पर पहुंचे।

जींद से बुलाई सीन ऑफ क्राइम
पुलिस के अनुसार, जींद से सीन ऑफ क्राइम की टीम बुलाई गई है। टीम के आने के बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे। एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाने में लगे हुए हैं कि यह शव किसने यहां पर छोड़ा है।