Pension: पेंशनधारकों द्वारा नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य

Fatehabad News
Fatehabad News: पेंशनधारकों द्वारा नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: प्रदेश सरकार की हिदायतानुसार जिले के खजाना व उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशन धारकों को 3 नवंबर से संबंधित खजाना कार्यालय व उप खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है, ताकि नवंबर की पेंशन समय पर वितरित की जा सके। इस बारे जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ए से ई अक्षर के नाम वाले पेंशन धारक 3 से 10 नवंबर तक, एफ से जे नाम वाले पेंशन धारक 11 से 15 नवंबर तक, के से ओ नाम वाले पेंशन धारक 16 से 20 नवंबर तक और पी से जेड नाम वाले पेंशन धारक 21 से 25 नवंबर तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। इसके लिए खजाना व उप खजाना कार्यालय में अपना आधार कार्ड, पीपीओ कॉपी व पंजीकृत मोबाइल नंबर को साथ लेकर जाये।