Rohit Sharma ODI Record: नई दिल्ली। एडिलेड के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर भारत की ओर से एक हज़ार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बनने का गौरव प्राप्त किया। रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 21 वनडे मुकाबलों में 56.36 की औसत से 1,071 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं, जो उनकी निरंतरता और धैर्य का प्रमाण हैं। Rohit Sharma
इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 20 मैचों में 42.21 की औसत से 802 रन जुटाए हैं, जिनमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1991 से 2012 के बीच 25 मैचों में 740 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 21 मैचों में 684 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ 11 मैचों में 683 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज़ हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही और शुरुआती झटकों के बाद कप्तान शुभमन गिल (9) तथा विराट कोहली (0) पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 118 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।
रोहित ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 77 गेंदों पर 61 रन का योगदान दिया। अंत में अक्षर पटेल ने तेज़ 44 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा। गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट, जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए। Rohit Sharma