पटाखे रखे हुए थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई
लुधियाना (सुरिंदर कुमार शर्मा)। शहर के चीमा चौक स्थित इंदिरा कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक घर में रखे पटाखों में भीषण विस्फोट हो गया। धमाके के साथ घर में आग लग गई, जिससे 10 से 15 लोग घायल हो गए। विस्फोट की तेज़ आवाज़ से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुँच गए और राहत कार्य में जुट गए। Ludhiana News
सूत्रों के अनुसार, उक्त घर में अगले वर्ष दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखे जमा किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार से ही घर में पटाखे रखे जाने का सिलसिला शुरू हुआ था। गुरुवार दोपहर अचानक उनमें आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस बीच स्थानीय निवासियों ने घायल लोगों को सिविल अस्पताल पहुँचाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी जशिन कुमार ने बताया कि जब तक उनकी टीम मौके पर पहुँची, आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया था और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था। उन्होंने यह भी बताया कि जिस स्थान पर विस्फोट हुआ, वहाँ पहले से एक पटाखों की दुकान भी संचालित की जा रही थी। Ludhiana News