नगर परिषद रेबीज से संक्रमित किसी पशु का उपचार नहीं करते: गौरक्षक संजय परमार
- सीईओ अजय चौपड़ा ने मौके पर फोन कर नगर परिषद डीएमसी को करवाया अवगत
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Rabies Infected: भिवानी में रेबीज के संक्रमण से मर रही गायों की कही सुनवाई नहीं हुई तो गोरक्षक धरने पर बैठ गए। गोरक्षको का आरोप है कि नगर परिषद अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर गहरी निंद में सो रहे हैं। गो सेवा दल की गाड़ी में मृत पड़ी गायें और इन्हें लेकर भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर रोष जताते गौरक्षकों का आरोप है की भिवानी शहर में रेबीज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके हर रोज कई बेसहारा कुत्ते व उनके काटने से गाय व नंदियो को मौत हो रही है। बावजूद इसके नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी गहरी नींद में हैं। गोरक्षक संजय परमार ने बताया कि शहर में कोई भी बेसहारा पशु रेबीज से संक्रमित होता है तो नगर परिषद के अधिकारी हर किसी को गो रक्षकों से संपर्क करने को कहते हैं। Bhiwani News
जबकी हमारे पास संक्रमित पशु को बचाने या उसे काबू करने के कोई संसाधन नहीं। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारी मोटा वेतन लेते हैं, उनके पास बजट है व संसाधन, पर वो हाथ पर हाथ रखकर सोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस समस्या का हल नहीं होगा, उनका ये धरना व आंदोलन जारी रहेगा। वहीं करीब दो घंटे बाद गो रक्षकों के धरने पर जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा धरना स्थल पर पहुचे। उन्होंने तुरंत मौके पर ही नगर परिषद के डीएमसी को फोन किया। जिन्होंने आश्वासन दिया कि वो ईओ को कह कर तुरंत समाधान करवाएँगे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत समेत इन जिलों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, आरती सिंह राव ने दी जानकारी