हमसे जुड़े

Follow us

12.6 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    Labour Card: मुख्यमंत्री सहायता केंद्र में लेबर कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित

    Dhuri News
    Dhuri News: मुख्यमंत्री सहायता केंद्र में लेबर कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित

    घर के पास सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक बन रहा है सहायता केंद्र

    • धूरी में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने लिया लाभ, फॉर्म भरने में भी मिली सहायता

    धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा/सुरिंदर सिंह)। Labour Card: मुख्यमंत्री सहायता केंद्र में विशेष रूप से श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। इस पहल से उन व्यक्तियों को विशेष सहायता मिली जो कम पढ़े-लिखे हैं या जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है। शिविर में पहुंचे श्रमिकों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई यह सेवा उन लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है जो तकनीकी जानकारी से वंचित हैं। Dhuri News

    पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों और मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मई माह में यह केंद्र जनता को समर्पित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। केंद्र में छह काउंटर और एक रिसेप्शन डेस्क स्थापित की गई है।

    अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र में स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पुलिस और सिविल प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि कार्यालय समय के दौरान तैनात रहते हैं। यहां पेंशन योजनाएं, आयुष्मान भारत योजना, आशीर्वाद योजना, लेबर कार्ड, आधार कार्ड अपडेट और अन्य कई योजनाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

    दस्तावेज तैयार करने में भी मिल रही मदद | Dhuri News

    इसके अतिरिक्त, साझा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट जारी करने, चरित्र प्रमाण पत्र, एफआईआर, डीडीआर की प्रतियां तथा लाउडस्पीकर और आयोजनों के लिए एनओसी से संबंधित दस्तावेज तैयार करने में भी सहायता प्रदान की जा रही है।

    यह भी पढ़ें:– पराली प्रबंधन पर किसानों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा