बोले, स्कूल ऑफ एमिनेंस से उभर रहे भविष्य के निर्माता
- सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षाओं की करवाई जा रही तैयारी
मोरिंडा/रूपनगर (सच कहूँ न्यूज)। Morinda News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीरवार को कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरूआत की है, जो विद्यार्थियों को भविष्य के प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए तैयार कर रही है और उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने योग्य बना रही है। मुख्यमंत्री आज मोरिंडा स्थित शहीद सूबेदार मेवा सिंह स्कूल आॅफ एमिनेंस में विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे और उनके साथ संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने योग्य बनाना है।
118 स्कूलों पर 231.74 करोड़ खर्च | Morinda News
मान ने बताया कि वर्ष 2022 में शिक्षा क्रांति की शुरूआत की गई थी। उन्होंने कहा, जब हम अतीत की ओर देखते हैं, तो यह पीड़ा होती है कि गलत नीतियों ने गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 118 स्कूल आॅफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं, जिन पर अब तक 231.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। ये स्कूल गरीब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माने जा रहे हैं।
मुफ्त यूनिफॉर्म और विशेष बस सेवा दी
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म दी जा रही है और विशेष रूप से लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी लड़की शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये स्कूल आधुनिक युग के मंदिर के रूप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर हजारों विद्यार्थियों के जीवन को रोशन करेंगे।
मान ने बताया कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को सशस्त्र सेनाओं की तैयारी के साथ-साथ नीट, जेईई, सीएलएटी और निफ्ट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि स्कूल आॅफ एमिनेंस और अन्य सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में योग्यता प्राप्त की, 44 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस पास किया और 848 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता प्राप्त की। Morinda News
यह भी पढ़ें:– रेलवे ओवरब्रिज से गिरा युवक, अस्पताल में हुई मौत