हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    Kurnool Bus Fire Updates: चारों तरफ चीख-पुकार और हाहाकार, आंध्र प्रदेश बस दुर्घटना पर पीएम ने जताया शोक, की बड़ी घोषणा

    Kurnool Bus Fire Updates

    Andhra Pradesh bus accident: नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में शुक्रवार सुबह एक निजी बस में आग लगने की भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई यात्री झुलसकर घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। Kurnool Bus Fire Updates

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सामाजिक माध्यम ‘एक्स’ पर लिखा, “कुरनूल में बस में लगी आग की हृदयविदारक दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।”

    उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए घायलों की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “कुरनूल बस दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।” Kurnool Bus Fire Updates

    मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये

    प्रधानमंत्री ने राहत सहायता की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह हादसा कुरनूल ज़िले के कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर गांव के पास उस समय हुआ, जब बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक निजी वोल्वो बस अचानक आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग चालीस यात्री सवार थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। करीब बारह यात्री आपातकालीन दरवाज़ा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, परंतु बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएँ मुहैया कराने के आदेश भी दिए। Kurnool Bus Fire Updates