बदल जाएगा शिविरा पंचाग एक अप्रैल से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र
श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज़)। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ करने जा रहा है। इसके लिए शिविरा पंचांग में भी संशोधन की तैयारी की जा रही है। जुलाई की जगह एक अप्रैल से शुरू करने के लिए इस साल होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं सहित वार्षिक परीक्षाएं एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियों में बदलाब होगा। इस प्रस्ताव का उद्देश्य नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है। Rajasthan Education News
शासन सचिव कुणाल ने बताया कि यदि नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होता है, तो शिक्षण दिवसों की संख्या 180 से बढ़कर 210-220 तक पहुंच जाएगी। इससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए अधिक समय मिलेगा। वहीं सीबीएसई कैलेंडर से तालमेल स्थापित होने से विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ने की संभावना है। साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म समय पर मिल जाएगी।विद्यार्थियों को मिलेगा 40 दिन अधिक शिक्षण समय मिलेगा। अप्रैल में सीधे नए सत्र की शुरुआत, बीच में कोई गैप नही रखा गया है। शिविरा पंचांग पूरी तरह संशोधित किया जाएगा। Rajasthan Education News
परीक्षा शेड्यूल 20 नवंबर से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
चालू सत्र (2025-26) की सभी वार्षिक परीक्षाएं 25 मार्च तक आयोजित कर 31 मार्च तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके अनुरूप शिविरा पंचांग में संशोधन प्रस्तावित है। कक्षा 9 से 12 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं अब 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती हैं। कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित करने का प्रस्ताव है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च 2026 के बीच कराई जाएंगी (पहले मार्च में प्रस्तावित थी। पांचवीं बोर्ड परीक्षा 16 से 24 मार्च 2026 और आठवीं बोर्ड परीक्षा 10 से 20 मार्च 2026 तक आयोजित करने का विचार है। Rajasthan Education News
संशोधन के बाद ऐसे रहेगा नया शिविरा पंचांग
क्या पहले संशोधन बाद
- 1.नया सत्र 1 मई या 1 जुलाई 1 अप्रैल से
- 2.अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 12 से 24 दिसंबर 20 नवंबर से 2 दिसंबर
- 3.बोर्ड परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित 12 फरवरी से 12 मार्च तक
- 4.वार्षिक परीक्षा 23 अप्रैल से 8 मई 10 से 25 मार्च तक
- 5.पांचवीं की परीक्षा। अप्रैल में प्रस्तावित मार्च में प्रस्तावित
- 6.आठवीं की परीक्षा मार्च में प्रस्तावित मार्च में प्रस्तावित
- 7. राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 21 से 22 नवंबर 12 से 13 दिसंबर
शिक्षा विभाग का स्वागत योग्य निर्णय | Rajasthan Education News
एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू करने का शिक्षा विभाग का निर्णय स्वागत योग्य एवं विद्यार्थियों के हितों के लिए सराहनीय कदम है। विभाग को शिक्षा सत्र में आयोजित होने वाले सम्मेलन अवकाशों में आयोजित करने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र में अध्ययन के लिए चार दिन अतिरिक्त मिल जायेगे नहीं तो दो दिवसीय जिला एवं दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करनी चाहिए ।
मोहर सिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान।















