Cyber ​​Fraud: 3.15 लाख रुपए की राशि करवाई रिफंड

Himachal News
Sanketik photo

साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Cyber ​​Fraud: हनुमानगढ़। भिरानी थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लाख 15 हजार रुपए से अधिक की राशि परिवादी के बैंक खाते में रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र मांगेराम निवासी जनाना ने साइबर पुलिस पोर्टल पर साइबर संबंधी परिवाद दर्ज करवाया कि उसके पास अनजान मोबाइल नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसका परिचित बनकर अपने बेटे के हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात बताकर इलाज के लिए 4 लाख 52 हजार 300 रुपए की साइबर ठगी कर ली। Hanumangarh News

साइबर पोर्टल पर दर्ज शुदा परिवाद पर भिरानी थाना पुलिस में साइबर पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल विकास कुमार की ओर से परिवाद का अवलोकन किया गया। उन्होंने परिवादी के खाते से स्थानांतरित हुई राशि का पाथ ट्रेस कर त्वरित आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिवादी के साथ फ्रॉड हुए 4 लाख 52 हजार 300 रुपए में से 4 लाख 5 हजार 327 रुपए की राशि संबंधित बैंकों में होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की। उक्त होल्ड शुदा राशि में से अब तक 3 लाख 15 हजार 442 रुपए न्यायिक मजिस्ट्रेट भादरा के आदेशानुसार परिवादी के खाते में रिफंड करवाए जा चुके हैं। शेष राशि रिफंड करवाने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर अथवा नेशनल साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। किसी अनजान लिंक को ऑपन न करें, जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करें। सभी प्रकार के सोशल मीडिया पेजों को टू स्टेप वेरिफिकेशन करें। Hanumangarh News