IND vs AUS Updates: सिडनी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी और भारत की विदेशी सरजमीं पर लाज बचा ली। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। IND vs AUS
लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मैच में लय हासिल नहीं कर सके थे और महज़ 8 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 73 रन की शानदार पारी खेली थी। तीसरे वनडे में उन्होंने एक बार फिर अपने क्लासिक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 121 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी शांत स्वभाव से खेलते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं, यह उनके वनडे करियर का 75वां अर्धशतक रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवरों में 236 रन पर सिमट गई थी
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवरों में 236 रन पर सिमट गई थी। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने टीम को तेज़ शुरुआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मध्य ओवरों में शानदार वापसी की। हेड ने 29 रन और मार्श ने 41 रन बनाए। इसके बाद मैट रैनेशॉ ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 24 रन जोड़े। टीम का मध्यक्रम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाया। IND vs AUS
भारत की ओर से हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.4 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी भारतीय टीम अब इस अंतिम मैच में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने की कोशिश में है। टीम का लक्ष्य न केवल सीरीज में वापसी करना है, बल्कि आगामी टूर्नामेंटों से पहले बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के संतुलन को भी परखना है। IND vs AUS















