BCCI: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामले को लेकर बीसीसीआई सचिव ने किया ये बड़ा ऐलान

NADA, Dope Test, BCCI, Sports, Indian Cricket

इंदौर। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Australian Women Cricket) के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने गहरा खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि देश की मेहमाननवाज़ परंपरा के विपरीत भी है। साथ ही उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि भविष्य में विदेशी टीमों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। BCCI News

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल पास के एक कैफ़े की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनके साथ अभद्रता की। खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस अलर्ट भेजा, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा, “भारत सदैव से ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना में विश्वास रखता है। ऐसी कोई भी घटना, जो हमारे देश की गरिमा और संस्कृति को ठेस पहुँचाती है, अस्वीकार्य है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। अपराधी को कानून के अनुसार कठोर दंड मिलना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान सभी विदेशी टीमों के लिए पहले से ही सुरक्षा घेरे की व्यवस्था होती है, परंतु अब इस सुरक्षा को और मज़बूत किया जाएगा ताकि इस प्रकार की कोई घटना दोबारा न हो।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने हेतु आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की बाइक जब्त कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज रह चुके हैं। BCCI News