सावधान! ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो सकती है साइबर ठगी, एसपी उपासना ने दी सावधानी बरतने की सलाह

Kaithal News
Kaithal News: ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो सकती है साइबर ठगी, एसपी उपासना ने दी सावधानी बरतने की सलाह

कैथल (सच कहूॅं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में जहां अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से बुक की जा रही हैं, वहीं साइबर अपराधी भी आमजन को अपने जाल में फंसाने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में अब होटल, टैक्सी, बस, फ्लाइट, कुरियर, टूर पैकेज, रेस्टोरेंट टेबल या अन्य सर्विस बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कैथल पुलिस अधीक्षक उपासना ने नागरिकों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी है।

एसपी उपासना ने बताया साइबर ठग फर्जी वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या ऑनलाइन विज्ञापन बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। ये ठग गूगल सर्च रिजल्ट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फर्जी साइट्स को इस तरह प्रमोट करते हैं कि वे असली लगें। जब कोई व्यक्ति इन पर जाकर सर्विस बुक करता है या भुगतान लिंक पर क्लिक करता है, तो उसकी बैंक डिटेल्स हैक कर ली जाती हैं और खाते से राशि निकाल ली जाती है।

फर्जी नंबरों से होता है धोखाधड़ी का खेल | Kaithal News

एसपी उपासना ने कहा कि कई बार ठग कस्टमर केयर के नाम पर फर्जी नंबर डाल देते हैं। जब कोई व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करता है, तो ठग उसे किसी लिंक या क्यू आर कोड के माध्यम से पेमेंट करने को कहते हैं और जैसे ही व्यक्ति ट्रांजैक्शन करता है, खाते से पैसा उड़ जाता है।

अनजान लिंक पर क्लिक न करें

एसपी ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी सेवा की ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले वेबसाइट या ऐप की सच्चाई अवश्य जांचें। केवल सरकारी अथवा आधिकारिक वेबसाइटों से ही बुकिंग करें। किसी अनजान लिंक या व्हाट्सएप/सोशल मीडिया पर आए ऑफर पर भरोसा न करें। किसी भी स्थिति में अजनबी व्यक्ति द्वारा भेजे गए क्यू आर कोड या लिंक के माध्यम से भुगतान न करें।

ठगी होने पर 1930 पर करे कॉल

यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। एसपी उपासना ने कहा कि “साइबर अपराधी तकनीकी रूप से काफी चालाक होते हैं, लेकिन यदि आमजन थोड़ी सतर्कता बरते तो अधिकांश ठगी की घटनाओं से बचा जा सकता है। अपने बैंक विवरण, ओ टी पी, पासवर्ड या कार्ड जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन साइट से दूरी बनाए रखें। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– UP Railway: यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, एक-एक इंच होगी कीमती, रेट छुएंगे आसमान