विश्व भू-विज्ञान विशेषज्ञ जयपुर में जुटेंगे, 26 से 28 अक्टूबर तक होगा एसपीजी 2025 “रॉक टू क्लाउड” सम्मेलन

Jaipur News
Jaipur News: विश्व भू-विज्ञान विशेषज्ञ जयपुर में जुटेंगे

जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Jaipur News: तेल एवं गैस अन्वेषण से जुड़े विश्वभर के प्रमुख भू-विज्ञान विशेषज्ञ 26-28 अक्टूबर कर जयपुर में होगे। सोसाइटी ऑफ पेट्रोलियम जियोफिजिसिस्ट्स (SPG) द्वारा आयोजित 15वां द्वैवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी “एसपीजी 2025” 26 से 28 अक्टूबर तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी में होगा। इस बार सम्मेलन का विषय रॉक टू क्लाउड: भू-अन्वेषण से ऊर्जा विकास की दिशा में रखा गया है।

तीन दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन, आईएएस करेंगे। इस अवसर पर ओएनजीसी के चेयरमैन एवं सीईओ तथा एसपीजी-इंडिया के मुख्य संरक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, ऑयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत राठ, ओएनजीसी के निदेशक (एक्सप्लोरेशन) एवं एसपीजी-इंडिया के संरक्षक श्री ओ.पी. सिन्हा और एसपीजी-इंडिया के अध्यक्ष श्री रणबीर सिंह उपस्थित रहेंगे।

ऊर्जा परिवर्तन में भू-विज्ञान की भूमिका पर मंथन | Jaipur News

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन — पारंपरिक “रॉक” विज्ञान से डिजिटल “क्लाउड” नवाचार तक की यात्रा पर चर्चा करना है। विशेषज्ञ इस बात पर विचार करेंगे कि भू-विज्ञान और आधुनिक तकनीक के संयोजन से कैसे ऊर्जा अन्वेषण को तेज, सटीक और टिकाऊ बनाया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 2045 तक वैश्विक ऊर्जा मांग में 25 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है, जबकि भारत में 2040 तक यह मांग लगभग दोगुनी हो सकती है। ऐसे में अन्वेषण और उत्पादन ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

चार प्लेनरी सत्र, 20 से अधिक तकनीकी सत्र और प्रदर्शनी

जयपुर सम्मेलन में चार उच्चस्तरीय पूर्ण सत्र आयोजित होंगे, जिनमें नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ और वैज्ञानिक भारत की ऊर्जा चुनौतियों व अवसरों पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही 20 से अधिक तकनीकी सत्र, एक हिन्दी सत्र और कई विशेष व्याख्यान होंगे। सम्मेलन के साथ लगने वाली प्रदर्शनी में देश-विदेश की तेल एवं गैस कंपनियाँ, सेवा प्रदाता और तकनीकी संस्थान अपनी नवीनतम खोजों, उपकरणों और डिजिटल समाधानों का प्रदर्शन करेंगे।

युवा भू-विज्ञानियों पर विशेष फोकस

एसपीजी 2025 में छात्र कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसमें प्रतियोगिताएँ, “इंडस्ट्री–अकादमिक संवाद”, “एसपीजी मास्टरमाइंड क्विज़” और “एक्सप्लोराथॉन” जैसे आयोजन होंगे, जो छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से जोड़ेंगे और नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे। सम्मेलन से पूर्व दो विशेष आयोजन एसपीजी–एसएलबी हैकाथॉन 2025 और जियोसाइंस करियर संगोष्ठी 2025 भी होंगे। हैकाथॉन में भू-विज्ञान और डिजिटल इनोवेशन का संगम देखने को मिलेगा, जबकि करियर संगोष्ठी युवाओं को ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार और मार्गदर्शन के अवसर प्रदान करेगी। सम्मेलन के बाद दस निरंतर शिक्षा पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भूभौतिकी, डिजिटल अन्वेषण और ऊर्जा संक्रमण से जुड़े नवीन विषय शामिल होंगे।

तीन दशक से ऊर्जा अन्वेषण का अग्रणी मंच

देहरादून में 1992 में स्थापित एसपीजी (SPG) आज भारत में पेट्रोलियम भू-विज्ञान के अग्रणी मंच के रूप में जाना जाता है। इसके 3,500 से अधिक सदस्य और नौ क्षेत्रीय चैप्टर हैं। संस्था SEG (अमेरिका), EAGE (नीदरलैंड्स) और ASEG (ऑस्ट्रेलिया) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी संबद्ध है। Jaipur News

अधिक जानकारी के लिए देखें — www.spgindia.org
प्रेषक: कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, ओएनजीसी, नई दिल्ली

यह भी पढ़ें:– छठ पूजा को लेकर 26 अक्टूबर तक पश्चिमी यमुना नहर, पूर्वी यमुना नहर और हाइडिल लिंक में पानी के आपूर्ति नहीं की जाएगी: एसडीओ नवीन रंगा