एक दिन पूर्व जंधेड़ी गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर किया था हंगामा-प्रदर्शन
- ग्रामीणों के हंगामें के पश्चात डीएम-एसपी ने गौशाला में पहुंचकर लिया था व्यवस्थाओं का जायजा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव जंधेड़ी की गौशाला के केयरटेकर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। डीएम के आदेश पर ब्लॉक कैराना पर तैनात एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने जंधेड़ी गौशाला पर पहुंचकर गोवंशों की दुर्दशा के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया था। Kairana News
ब्लॉक कैराना पर तैनात एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने स्थानीय कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि विगत शनिवार को प्रातः करीब दस बजे सोशल मीडिया के माध्यम से घटना प्रकाश में आई कि ग्राम पंचायत जंधेड़ी में दो गोवंशों की मृत्यु रात के समय हो गई थी, जिन्हें सुबह कुत्ते नोच रहे थे। इसकी वीडियो बजरंग दल अथवा किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा वायरल करके हंगामा किया गया था। इस प्रकरण में पूर्णतः गौशाला के केयरटेकर उदयराज निवासी ग्राम जंधेड़ी की लापरवाही प्रकट होती है। वहीं, पुलिस ने गौशाला के केयरटेकर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा-3/11 के तहत अभियोग दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
विदित रहे कि विगत शनिवार को ग्रामीणों ने जंधेड़ी गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने प्रशासन व ग्राम प्रधान पर गोवंशों की अनदेखी के आरोप जड़े थे। उन्होंने गोवंशों को समय पर चारा-पानी व उपचार न मिलने की बात कही थी। ग्रामीणों ने बीमार गोवंशों को आवारा कुत्तों द्वारा नोचने के भी आरोप लगाए थे। बाद में डीएम अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने गौशाला में पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने एसडीएम कैराना को गौशाला के केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा ग्राम प्रधान की भूमिका की जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा था। डीएम ने गोवंशों के लिए चारे-पानी व देखरेख की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Mann Ki Baat: “मन की बात” ने जगाई जनसेवा की प्रेरणा: अर्जुन त्यागी















